सड़क दुर्घटना और सड़क सुधारीकरण को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश l समाचार UP/UK
DM Savin Bansal gave instructions
Report by - Pradeep Bhandari
देहरादून - जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में जनमानस को आवागमन हेतु सुखद, सुरक्षित, सड़क सुविधा मुहैया कराने में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक कार्य को मानक के अनुरूप करवाने की कवायद शुरू की। उन्होंने रेखीय विभागों को चौक-चौराहा एवं सड़कों में अपने अपने निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर करने के कड़ी निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में विभागो द्वारा तेजी से सड़क की सुधारीकरण कार्य किए गए, जिसके चलते आज शहर में तेजस रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों पर अंकुश लग गई है।
साथ ही जनमानस को आवागमन की सुखद सुविधा मिल रही है। सड़क सुधारणीकरण के अवशेष कार्यों पर भी तेजी से निर्माण कार्य जारी है, जिसके तहत राजपुर रोड एवं दिलराम चौक में डिवाइडर के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप बनाई जा रही है। अनियमित रूप से सड़क को क्रॉस करने वाले पब्लिक एवं वाहन से निजात मिल सकेंगे वही आवागमन करने वाली वाहनों को सुविधा मिल सकेंगे। जिससे दुर्घटनाओं पर विराम लग सकेगा।
जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में सड़क सुधारीकारण का कार्य प्रगति पर है, मानक के अनुरूप कार्यदाई विभाग सड़क को सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटी है

